मुख्य मार्ग मे साईड की मिट्टी धंसी बारिश से गुणवत्ता की खुली पोल।
आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हुआ कटान,जिम्मेदारों की लापरवाही
सुरेश पटेल-जाफरगंज फतेहपुर
जनपद के जाफरगंज क्षेत्र में बीते वर्ष जोनिहा अमौली मार्ग का चौडीकरण कार्य कराया गया था करोडो रुपये की लागत से बनी सड़क पहली बारिश की भेंट चढ़ गयी । रिंद नदी के पास गहराई होने के चलते कार्य दाई संस्था द्वारा मिट्टी की पुरायी कम करने से पानी के बहाव के चलते मिट्टी खिसकने से लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों मे कटान हो गयी है । जिससे राहगीरो के लिए खतरा बना हुआ हैं।
गहरूखेड़ा से कटिलिहा के बीच लगभग दो किलोमीटर में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं।इस सड़क पर भारी वाहनों के अलावा सैकड़ों की तादाद में सवारी गाड़ियों का भी प्रायः आवागमन होता है।कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य तो कराया गया।लेकिन साइडों में मिट्टी भराई का काम मानक के अनुरूप नहीं कराया गया।संस्था द्वारा कराए गए कार्य की गुणवत्ता की पोल बारिश ने खोल दी है।जिम्मेदारों ने अपना काम शायद ईमानदारी से किया होता तो करोड़ों की लागत से बनी ये सड़क आज दुर्दशा का शिकार न होती।जगह जगह हुए कटान वाले स्थानों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाहियों के चलते लोग बड़ी दुर्घटना की आशंका जता रहे है।क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ राहगीरों व यात्रियों ने विभागीय जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जताई है
Post Comment