मुंबई को मिलेगी बड़ी राहत! शीव और बेलासिस उड्डाणपुल का काम तय समय में होंगे पूरे!
मुंबई: मुंबई की जर्जर और भीड़भाड़ भरी ट्रैफिक व्यवस्था को राहत देने वाले शीव (सायन) और बेलासिस रेलवे उड्डाणपुल के पुनर्निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने दिए हैं. मुंबई महापालिका मुख्यालय में आज हुई संयुक्त बैठक में बांगर ने कहा कि बेलासिस पुल का काम 15 दिसंबर 2025 तक और शीव पुल का काम 31 मई 2026 तक हर हाल में पूरा होना चाहिए. बैठक में यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त अनिल कुंभारे, रेलवे और बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
शीव उड्डाणपुल के दक्षिणी हिस्से का पादचारी पुल 31 अगस्त 2025 तक रेलवे द्वारा पूरा किया जाएगा, जिसके बाद मुख्य पुल के दक्षिणी हिस्से का काम शुरू होगा. पश्चिमी अप्रोच रोड में स्थित लाल बहादुर शास्त्री मार्ग का अंडरपास बन चुका है और दूसरे अंडरपास का काम 1 अक्टूबर 2025 से शुरू किया जाएगा.
इसी प्रकार, बेलासिस पुल के निर्माण में रुकावट डाल रही 13 अवैध संरचनाओं को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। पुल के निकट की एक आवासीय सोसायटी की सीमाएँ भी हटा रही हैं, ताकि सड़क के लिए जरूरी स्थान (Slip Road) उपलब्ध हो सके। पुल के लिए आवश्यक लोहे की 12 गर्डर्स साइट पर पहुँच चुकी हैं और अगस्त तक इनकी स्थापना रेलवे ब्लॉक के समय की जाएगी।
बांगर ने स्पष्ट किया कि बेलासिस पुल के कार्य को निर्धारित समय यानी अप्रैल 2026 से पहले ही पूरा कर, दिसंबर 2025 तक यातायात के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है. मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली इन दोनों रेलवे उड्डाणपुलों के समय पर निर्माण से लाखों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है.
Post Comment