Loading Now
×

मुंबई लोकल में गेट पर खड़े होने को लेकर भिड़ीं महिलाएं, एक-दूसरे को किया लहूलुहान

मुंबई लोकल में गेट पर खड़े होने को लेकर भिड़ीं महिलाएं, एक-दूसरे को किया लहूलुहान

नई दिल्‍ली : मुंबई की लोकल ट्रेनों को इस व्‍यस्‍त शहर की लाइफलाइन माना जाता है. हालांकि मुंबई की लोकल ट्रेनों से झगड़े के कई वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लेडीज-स्‍पेशल लोकल ट्रेन में कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गईं. इस घटना को लेडीज कोच में सफर कर रही किसी महिला ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रहा है. 

यात्रियों से भरी हुई मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी महिलाओं के बीच किसी मुद्दे पर बहस छिड़ जाती है। छोटा सा विवाद पल भर में बड़े झगड़े में विकसित हो जाता है। इस दौरान महिलाएं एक-दूसरे के बालों को जोरदार खींचते हुए दिखती हैं।

एक-दूसरे को किया लहूलुहान

क‍थित तौर पर यह झगड़ा दरवाजे पर खड़े होने की मामूली बात से शुरू हुआ. इस वीडियो में महिलाएं इस कदर से एक दूसरे से भिड़ जाती हैं कि एक-दूसरे को लहूलुहान कर देती हैं. वीडियो में नजर आता है कि कुछ महिलाएं बीच-बचाव की कोशिश भी करती नजर आती हैं.

यह घटना चर्चगेट-विरार लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन की है. मुंबई की लोकल में भीड़ के कारण झगड़ों की ऐसी तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. 

शिकायत दर्ज कराने से इनकार

इस घटना के बाद आरपीएफ ने ज्योति और कविता नाम की दोनों महिलाओं को भायंदर रेलवे स्टेशन पर उतारा और फिर उन्‍हें वहां से भायंदर रेलवे पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि इस घटना के बावजूद दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. दोनों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है. 

Post Comment

You May Have Missed