नगर पालिका परिषद् बिंदकी में आयोजित हुई स्वच्छता संबंधी कार्यशाला
विशाल विचार ब्यूरो यूपी
निर्मित द्विवेदी की रिपोर्ट
बिंदकी/फतेहपुर,।नगर पालिका में स्वच्छता संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर पालिका की चेयरमैन राधा साहू ने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण ठीक रहता है और पर्यावरण ठीक रहने से सभी का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। इस मौके पर लखनऊ से आई टीम ने सफाई नायक तथा सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग कूड़ा किस प्रकार करेंगे इसकी विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि कूड़े से बिजली तथा गैस भी बनती है इसके अलावा अन्य प्रयोग भी किए जाते हैं।

नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका भवन में गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से आई टीम के अधिकारियों कर्मचारियों ने मौजूद सफाई नायको तथा कर्मचारियों को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर पालिका परिषद बिंदकी की चेयरमैन राधा साहू ने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता। स्वच्छता से आसपास का पर्यावरण शुद्ध रहता है। जिससे सभी लोग स्वस्थ रहते हैं। स्वस्थ रहने से ही जीवन में सफलता मिलती है। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशालाओं से जागरूकता फैलती है। कार्यशाला में मौजूद मंडल कार्यक्रम प्रबंधक अनमोल रत्न सिंह तथा संजय सिंह दीपक कुमार अंशुमान रत्नेश मनीष आदि ने अपने संबोधन में सफाई नायक तथा सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया बताया गया कि किस प्रकार नीला हरा तथा लाल डस्टबिन में अलग-अलग कूड़ा एकत्र करना है। बताया गया कि सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में डाला जाता है। सूखा कूड़ा के अंतर्गत प्लास्टिक की बोतल चिप्स या नमकीन के पैकेट दूध की खाली थैली कागज के कप तथा प्लेट अखबार डिब्बे बॉक्स पुराने कपड़े आते हैं। जबकि हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा डाला जाता है जिसमें किचन का कचरा फल सब्जी के छिलके चाय की पट्टी सड़े फल सब्जियां तथा भोजन आदि है। जबकि लाल डस्टबिन में अन्य कचरा डाला जाता है जिसमें बायोमेडिकल वेस्ट डायपर टिशू पेपर रेजर प्रयोग में लाई गई सिरिंज ब्लड तथा एक्सपायरी दवाई आदि हैं इन्हें कागज में लपेटकर डस्टबिन में डालने का काम करें। बताया गया कि कूड़े से बिजली बनती है कूड़े से गैस बनती है इसके अलावा कूड़े के अन्य तरह के प्रयोग हैं। यदि कूड़ा अलग-अलग नहीं किया गया तो व्यर्थ हो जाता है। ऐसी स्थिति में कूदे को तालाब के किनारे रोड के किनारे फेंकेंगे तो उस वातावरण प्रदूषित होता रोड गांधी होगी और उसे रोड को फिर साफ करना पड़ेगा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला अवर अभियंता आराधना देवी पटेल के अलावा कृष्ण मुरारी साहू ललित कुमार राजपूत रामकरण यादव के अलावा सफाई नायक योगेंद्र पाल धर्मेंद्र यादव विद्यासागर तिवारी अंशुमान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Comment