“इन तीन तेज गेंदबाजों की ‘आत्मा’ लौटआई है…’, नवजोत सिंह सिद्धू ने बुमराह को ‘सर्वकालिकमहान’कहा”
नवजोत सिंह सिद्धू ने जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की: भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने जसप्रीत बुमराह को ‘इस समय का सर्वश्रेष्ठ’ बताया है। यह बताना जरूरी है कि लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अद्भुत गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए। जिसके चलते भारत को 6 रन की बढ़त प्राप्त हुईथी। वहीं,तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। के एल राहुल 47 और कप्तान शुभ मनगिल 6 रन पर बिना आउट हैं। भारत की कुल बढ़त 96 रनों तक पहुंच गई है।
तीसरे दिन के खेल के बाद, पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने बुमराह की प्रशंसा की और कहा,मैंने अपने जीवन में ऐसा गेंदबाज नहींदेखाहै। हॉटस्टार पर चर्चा करते हुए सिद्धू ने कहा,”यदि आप देखें, बुमराह ने अन्यमहान गेंदबाजों से क्या भिन्नता दिखाई है। “सबसे पहले यह होता है कि तेज गेंदबाज आपको गति प्रदानकरते हैं या फिर नियंत्रण देते हैं। मैंने तेज गेंदबाजी करने वाले बड़े खिलाड़ियों को देखा है,लेकिन इतना नियंत्रण मैंने कभी नहीं देखा. बुमराह की गेंदबाजी में जो नियंत्रण होता है,ऐसा गेंदबाज मैंने नहीं देखा है. अनुशासनिक गेंदबाजी को क्या कहते हैं? यह बुमराह ने कहा है। “मैंने आज तक ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी है”
सिद्धू ने आगे कहा, “देखिए बुमराह एक ही लेंथ में ‘इन स्विंग’ और ‘आउट स्विंग’ कराना जानते हैं। मैंने आज तक ऐसा अद्भुत प्रदर्शन नहीं देखा,खतरनाक यॉर्कर भी..सबसे महत्व पूर्ण यह है कि वह कितना शांत रहता है. 4 कैच गिर गए.. मैंने कपिलदेव को भी देखा है,जब कैच गिरता था तो वो उदास हो कर बैठ जाते थे. लेकिन यहां बुमराह में वो गुणवत्ता नहीं है। एक बार उन्होंने कैच छूटने पर चेहरे पर हाथ रखा और फिर गेंदबाजी करने लगे। यह एक महान गेंदबाज की पहचान है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “यह बताता है कि वह कितने महान व्यक्ति हैं.” जब भी मैं उसे देखता हूं, मेरी नजर में उसकी मान बढ़ जाती है। प्रतिभा की अपनी परत होती है. वह चादर से अपने पैर नहीं निकालती है। लेकिन स्थिति एक मांगप्रस्तुतकरती है। जो स्थिति की आवश्यकता होती है, वहीं बुमराह आपको बाहर कर देते हैं। “समस्या, पिच या प्रतिद्वंद्वी की अनदेखी करते हुए जो गेंदबाजी में उत्कृष्टता दिखाता है, वही बुमराह है”.
भारतीय पूर्व ओपनर ने कहा, “मैंने मैल्कम मार्शल को भी देखा है, कर्टनीवॉल्श..कर्टली एम्ब्रोस और जोएल गार्न जैसे गेंदबाजों को भी देखा है। सभी ने कठिन गेंदबाजी की है लेकिन बुमराह सबसे उत्कृष्ट है। बुमराह में यह सभी गेंदबाजों का कौशल है।
Post Comment