Loading Now
×

नवरात्रि व्रतधारी युवती ने यमुना में लगाई छलांग, मिशन शक्ति टीम और बहादुर युवक ने बचाई जान

नवरात्रि व्रतधारी युवती ने यमुना में लगाई छलांग, मिशन शक्ति टीम और बहादुर युवक ने बचाई जान

आगरा: नवरात्रि के पावन दिनों में एक भावनात्मक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सिकंदरा के राधा नगर निवासी काजल प्रजापति (20 वर्ष), जो नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रख रही थी, ने पारिवारिक विवाद के चलते यमुना नदी में छलांग लगा दी।

क्या था मामला?

काजल ने माता रानी के प्रसाद के लिए अपने दादा से मात्र 5 रुपये मांगे। इस बात पर दादा ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं। जब उसने पिता से शिकायत की तो उन्होंने भी उसे डांट दिया और ताने मारते हुए कहा कि “डूब कर मर जा।” इससे आहत होकर काजल का मन विचलित हो गया।

आहत काजल घर से निकली और ऑटो लेकर सीधे जवाहर पुल पहुंची, जहां उसने बिना सोचे-समझे यमुना नदी में छलांग लगा दी।

मिशन शक्ति टीम बनी फरिश्ता

उसी समय मिशन शक्ति 5.0 टीम में मौजूद उप निरीक्षक रजनी, रूबी रोशन और सिपाही आरती वहां से गुजर रही थीं। जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाया और लोगों से युवती को बचाने की अपील की।

मौके पर मौजूद एक बहादुर युवक ने बिना देर किए यमुना में छलांग लगाई और करीब 20 मिनट तक संघर्ष कर तेज बहाव से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लाया।

पुलिस ने किया सराहनीय काम

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मोहित मलिक अपनी टीम के साथ पहुंचे और तुरंत युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 3 घंटे बाद जब युवती को होश आया, तो पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने उसके परिवार को सूचना दी।

चौकी इंचार्ज ने दिया संबल

युवती को भावनात्मक सहयोग देने के लिए चौकी इंचार्ज मोहित मलिक और उनकी टीम ने पूजा की सामग्री और फलहार भेंट किए, जिससे वह सकारात्मक महसूस कर सके।

AgraNews #MissionShakti #YamunaRescue #NavratriVrat #UPPolice #WomenSafety

Post Comment

You May Have Missed