Loading Now
×

देव आनंद की हर फिल्म का हिस्सा हुआ करता था ये एक्टर, आज कहा जाता है भोजपुरी सिनेमा का पितामह, जानते हैं नाम

देव आनंद की हर फिल्म का हिस्सा हुआ करता था ये एक्टर, आज कहा जाता है भोजपुरी सिनेमा का पितामह, जानते हैं नाम

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारीलाल यादव और निरहुआ जैसे एक्टर्स को कहा जाता है. लेकिन भोजपुरी सिनेमा को इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय बॉलीवुड के उस एक्टर को जाता है, जिन्होंने देव आनंद जैसे सुपरस्टार के साथ कई फिल्मों में काम किया. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पितामह भी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं एक्टर नजीर हुसैन की, जिन्हें कैरेक्टर आर्टिस्ट के रुप में भी जाना जाता है. नजीर हुसैन की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला. 

नसीर हुसैन का जन्म 15 मई 1922 को हुआ था. उनके पिता रेलवे में गार्ड थे. जब एक्टर परिवार लखनऊ में रहता था. अपने करियर की शुरूआत नजीर ने रेलवे फायरमैन के तौर पर की. दूसरे विश्व युद्ध के समय उन्होंने ब्रिटिश आर्मी जॉइन की और फिर उनकी पोस्टिंग मलेशिया और सिंगापुर में हुई. इस दौरान वे जेल में भी बंद रहे. लेकिन इसके बाद वह भारत आ गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपना आदर्श मानने लगे. 

नजीर भारत आने के बाद कुछ समय तक बेरोजगार रहे। इसके बाद उन्होंने नाटकघर की ओर कदम बढ़ाया। कोलकाता के थिएटर में काम करते समय एक दिन उनकी बिमल रॉय से भेंट हुई और वे मिलते रहे। बाद में बिमल रॉय ने उन्हें अपने सहायक के रूप में रख लिया। कुछ समय तक नजीर ने लेखन में उनकी सहायता की और फिर फिल्मों में अभिनय करने लगे. एक वक़्त ऐसा था कि नजीर बिमल रॉय की हर फिल्म में शामिल रहे थे। ‘दो बीघा जमीन’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, और ‘मुनिमजी’ में उनकी अभिनय को बहुत सराहा गया। इतना ही नहीं, देवानंद की लगभग हर फिल्म में नजीर का योगदान होता था।

बॉलीवुड में नाम बनाने के बाद नजीर ने स्थानीय सिनेमा की ओर कदम बढ़ाया। भोजपुरी सिनेमा के विकास के लिए उन्होंने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की पहली फिल्म ‘मैया तोहे पियारी चढ़ाइबो’ लिखी और इसमें भूमिका भी निभाई। यह फिल्म 1963 में प्रदर्शित हुई और जहाँ से भोजपुरी सिनेमा का भविष्य स्पष्ट होने लगा। इसके बाद ‘हमार संसार’ और ‘बलम परदेसिया’ जैसी फिल्मों ने भोजपुरी की पहचान पूरी तरह से बदल दी. वहीं आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बना ली है। इनमें रश्मि देसाई और रवि किशन जैसे कलाकार शामिल हैं।

Post Comment

You May Have Missed