प्रधान चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद, एसपी ने किया दौरा
राकिब खान डीग
डीग जिले के कामां व पहाड़ी में होने वाले प्रधान चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक ओपी मीणा ने आज क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दौरे के दौरान एसपी मीणा सीधे पंचायत समिति पहुंचे और वहां चुनावी तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके बाद एसपी मीणा ने थाने पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर एएसपी महेश मीणा, पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा समेत भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। कुल मिलाकर, प्रधान चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
Post Comment