एन टी पी सी विंध्याचल में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा उत्साह
ब्यूरो ।। प्रेम वर्मा
सिंगरौली समाचार | 25 सितंबर 2025
एनटीपीसी विंध्याचल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़ा 2025 उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजभाषा अनुभाग द्वारा हिंदी भाषा के संवर्धन और प्रसार को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 25 सितंबर 2025 को नगरवासी वर्ग (स्कूल/सीआईसीएफ/आईसीएच) हेतु हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों ने प्रस्तुत की उत्कृष्ट कविताएँ
नगर परिसर स्थित डीपीएस स्कूल, डी-पॉल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों एवं नगरवासियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने अपनी मौलिक एवं भावनात्मक कविताओं में –
- राष्ट्रप्रेम,
- समाज की बदलती तस्वीर,
- हिंदी भाषा की महत्ता
जैसे विषयों पर सुंदर और प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।
निर्णायकों ने दी सराहना
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे –
- श्री राहुल द्विवेदी, शिक्षक (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर)
- श्रीमती संगम श्रीवास्तव, शिक्षिका (सरस्वती शिशु मंदिर, विंध्यनगर)
निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों की कविताओं और प्रस्तुति कौशल की सराहना करते हुए कहा कि –
“ऐसी प्रतियोगिताएँ हिंदी भाषा के संवर्धन और युवाओं में सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम हैं।”

कार्यक्रम की सफलता में सभी का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक राजभाषा अधिकारी श्री कल्याण सिंह और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही। बड़ी संख्या में नगरवासी दर्शकों ने भी उपस्थिति दर्ज कर प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया।
आयोजन की सफलता का श्रेय राजभाषा अनुभाग की टीम और नगरवासियों के उत्साह एवं सहयोग को जाता है।
एनटीपीसी विंध्याचल में आयोजित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता 2025 न केवल हिंदी भाषा के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि प्रतिभागियों की सृजनशीलता, अभिव्यक्ति कौशल और राष्ट्रप्रेम को भी एक नया आयाम दिया।
Post Comment