ऑनलाइन ठगी के दो पीड़ितों की लाखों की रकम करवाई वापस
विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर
जनपद में साइबर ठगी की वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जिला साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी के दो पीड़ितो की 2 लाख 30 हजार 433 रुपये की नगदी वापस करवा दोनों के चेहरों की खोई हुई मुस्कान पुनः लौटाई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रेल बाजार मुहल्ले निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र रामचन्द्र ने साइबर थाने में लिखित तहरीर देकर उनके खाते से अज्ञात साइबर ठग द्वारा एक लाख 42 हजार रुपये की नगदी पार किये जाने की शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई थी,
जिसमें से टीम ने अपने अथक प्रयास से वादी की खोई हुई रकम में एक लाख 35 हजार 434 रुपये की नगदी उसके बैंक खाते में पुनः वापस करवा दिया।
इसी क्रम में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी अजीत सिंह पुत्र शिवचरण सिंह ने साइबर क्राइम थाने में लिखित तहरीर देकर कस्बे के एक टेलीकॉम दुकान संचालक साइबर ठग पर ई सिम निकालने के बहाने एक लाख 91 हजार की एकमुश्त रकम उनके बैंक खाते से ट्रांसफर किये जाने के आरोप लगा कार्यवाही की मांग किया था, साइबर टीम ने अपने अथक प्रयास से जांच पड़ताल के बाद आवेदक के खाते से साइबर ठग द्वारा निकाली गई नगदी में 95 हजार रुपये की नगदी पुनः वापस करवा दिया। अपनी खोई हुई रकम पुनः वापस पाकर दोनों भुक्तभोगियों के चेहरों की खोई हुई मुस्कान पुनः वापस लौट आई। कार्यवाही टीम में साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, निरीक्षक मो० कमर खान, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, व उनके महिला व पुरुष हमराही पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Post Comment