Loading Now
×

पीछे का जंगला तोड़कर अरमान ट्रक हाउस से पीतल का कीमती सामान चोरी।

पीछे का जंगला तोड़कर अरमान ट्रक हाउस से पीतल का कीमती सामान चोरी।

सुरेश पटेल जाफरगंज फतेहपुर

जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली चौकी अंतर्गत रामपुर मोड के समीप प्रार्थनी का अरमान ट्रक हाउस के नाम पर कारखाना है।फरहदपुर निवासिनी शैनाज खानम ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कारखाना के पीछे की खिड़की तोड़कर कारखाना के अंदर दाखिल हो गए। जनरेटर का अल्टरनेटर ऑक्सीजन सिलेंडर से पीतल की घड़ी व बत्ती खोल कर ले गए। वहीं रखी ड्रिलकटर व रंदा मशीन सहित बोरी में रखे पीतल के 120 पीस अलमारी के लॉक 12 दर्जन पीतल के ताले व टूल किट चोरी कर ले गए।पीड़ित प्रार्थनी ने सुबह कारखाना का ताला खोला तो सामान गायब देखकर दंग रह गई।जानकारी होने पर अमौली चौकी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।चौकी प्रभारी द्विगविजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed