Loading Now
×

Prayagraj Crime News :माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका हुआ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित

Prayagraj Crime News :माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका हुआ गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की रंगदारी मामले में था वांछित

प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के भतीजे मोहम्मद जका को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जका कई महीनों से फरार था.
माफिया अतीक अहमद के भतीजे मोहम्मद जका को प्रयागराज में पुरामुफ्ती पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जका 10 लाख रुपये की रंगदारी और मारपीट के मामले में वांछित था. जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस कई महीनों से मोहम्मद जका की तलाश कर रही थी. आरोपी मोहम्मद जकी के पिता मोहम्मद अहमद भी तीन साल पहले इसी मामले में जेल गए थे. आपको बता दें कि करेली के साबिर हुसैन ने जुलाई 2023 में पुरामुफ्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. एफआईआर में मरियादी निवासी और अतीक अहमद के रिश्तेदार मोहम्मद अहमद समेत आधा दर्जन लोगों पर रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया है. 10 लाख और मारपीट. पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अहमद समेत तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है. इस मामले में मोहम्मद जका छिप गया |

पुलिस ने भाग रहे झाका को घेर कर गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैनल के प्रमुख मनूर सिंह ने कहा कि उन्हें गुरुवार को जानकारी मिली कि मोहम्मद जका मलियादी में है. इसके बाद इलाके को तुरंत घेर लिया गया और कब्जा कर लिया गया। प्रतिवादी को आज अदालत में पेश होना है। इस दौरान मोहम्मद जका ने यह भी कहा कि उसने कार से भागने की योजना बनाई थी. इसी दौरान उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Post Comment

You May Have Missed