Loading Now
×

पूर्व मंत्री की अभद्र टिप्पणी पर वकीलों का हंगामा,कार्रवाई की मांग

पूर्व मंत्री की अभद्र टिप्पणी पर वकीलों का हंगामा,कार्रवाई की मांग

जनपद में इन दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पूर्व मंत्री वकीलों पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए एलएलबी की फर्जी डिग्री लेने तक का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। इस बयान से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने ज़िला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि धुन्नी सिंह की यह टिप्पणी न केवल अधिवक्ता समाज का अपमान है बल्कि न्याय व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है। अधिवक्ताओं ने पूर्व मंत्री से सार्वजनिक माफ़ी की मांग की है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ) लागू करने की भी मांग उठाई। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ज़िलेभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष कुमारी शुक्ला,अधिवक्ता पूनम द्विवेदी, अमजद खान,मजहर हुसैन,इंद्रजीत सिंह,सुनील,अवधेश यादव,शिव नारायण,मयंक तिवारी, ज्ञानेंद्र निषाद,महेश कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए।फिलहाल,पूर्व मंत्री की टिप्पणी को लेकर अधिवक्ता समाज में गहरा रोष व्याप्त है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Post Comment

You May Have Missed