Loading Now
×

रश्मिका मंदाना फिर करेंगी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ पार की कमाई! शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर, बोली- एक ऐसी दुनिया…

रश्मिका मंदाना फिर करेंगी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ पार की कमाई! शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर, बोली- एक ऐसी दुनिया…

नई दिल्ली: एनिमल और पुष्पा 2 के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ ही नहीं बॉलीवुड की भी टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिनी जा रही हैं. वहीं उनकी अगली फिल्म कौनसी होगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच कुछ देर पहले रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म मायसा से अपना पहला लुक शेयर कर दिया है, जिसमें उनके चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है. जबकि हाथ में हथियार और वह खून से लथपथ दिख रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके लुक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और वह इसे फायर कहते हुए दिख रहे हैं. 

पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं… कुछ अलग… कुछ रोमांचक… और यह… यह उनमें से एक है.. एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया… एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा… और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी.. यह भयंकर है.. यह तीव्र है और यह बेहद कच्चा है.. मैं बहुत नर्वस और सुपर उत्साहित हूं, मैं वास्तव में आपके द्वारा यह देखने का इंतजार नहीं कर सकती कि हम क्या बनाने जा रहे हैं.. यह तो बस शुरुआत है.. 

ये ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में रश्मिका मंदाना की कुबेरा फिल्म रिलीज हुई थी। यह फिल्म वर्तमान में सिनेमाघरों में प्रदर्शित है। इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिन में ही 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने यह आंकड़ा जारी करते हुए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ धनुष, नागार्जुन और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में थे। रश्मिका की नई फिल्म की घोषणा ने प्रशंसकों में और उत्साह भर दिया है।

Post Comment

You May Have Missed