तेज रफ़्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर 6 दिन से संघर्ष के बाद हुई मृत्यु
27 जून 2025 शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे एक तेज रफ़्तार मोटर साइकिल जिसका नंबर : UP54Q2208 जिसे सरहरा निवासी 18 वर्षीय अरविन्द ( पुत्र : श्याम बहादुर ) चला रहा था उसने वृद्ध जिनका नाम विधिचंद्र मोर्य ( पुत्र : मुन्नी मौर्य ) को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध को गंभीर चोटें आई और हॉस्पिटल में 6 दिन के संघर्ष के बाद 4 जुलाई 2025 को उनकी मृत्यु हो गया
एक्सीडेंट से पहले की क्क्ट्व फुटेज
घटना के बाद का विडियो
Detail Video Of Accident in our News Channel
मृतक के घरवालों ने उत्तर परदेश पुलिस पे आरोप लगाया है की इस मामले में अब तक न संतोष जनक कार्यवाही हुई है और ना ही उनको संतोष जनक जबाब मिला है
और तो और एक्सीडेंट करने वाले की जानकारी भी FIR में सही दर्ज नहीं है
FIR COPY



Post Comment