Loading Now
×

‘आपके और नौ विकेट के बीच में थे…, ‘, सचिन तेंदुलकर ने कैच गिराने पर बेधा तंज, बुमराह के लिए कही ऐसी बात

‘आपके और नौ विकेट के बीच में थे…, ‘, सचिन तेंदुलकर ने कैच गिराने पर बेधा तंज, बुमराह के लिए कही ऐसी बात

सचिनतेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह पर कहा: हैरी ब्रूक (99) एक रन से शतक से चूक गए, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर रोक दिया, जिससे भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी के आधार पर छह रन की छोटी बढ़त प्राप्त हुई, फिर भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब 96 रनों की बढ़त है. वहीं, बुमराह ने मैच की पहली पारी में 5 विकेट तो लिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर तीन कैच भी छोड़े गए थे। वहीं, एक नो बॉल के चलते विकेट नहीं ले सके। इस परिस्थिति में भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

तेंदुलकर ने बुमराह को 5 विकेट के लिए बधाई दी है, लेकिन अपने संदेश में कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों पर निशाना भी साधा है। तेंदुलकर ने बुमराह को बधाई देते हुए लिखा, “बधाई बुमराह!” “एक नो-बॉल और 3 चूक हुए मौके आपके और नौ विकेट के बीच में थे.” तेंदुलकर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

कैच गिराने पर बुमराह ने की प्रतिक्रिया

भारत ने कई कैच गिराए, इस पर बुमराह ने कहा, “यह खेल का एक हिस्सा है.” हमें इस विषय पर विचार करने की बजाय अगले खेल पर ध्यान देना चाहिए. “यह स्वाभाविक है कि अगर कैच पकड़े जाते तो बेहतर होता लेकिन खिलाड़ी इसी तरह से सीखते हैं।” यह विदेशी टेस्ट में बुमराह का 12वां पांच विकेट हॉल है, जो उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के समकक्ष ला खड़ा करता है।

Previous post

“इन तीन तेज गेंदबाजों की ‘आत्मा’ लौटआई है…’, नवजोत सिंह सिद्धू ने बुमराह को ‘सर्वकालिकमहान’कहा”

Next post

जसप्रीत बुमराह: बुमराह के अद्भुत रिकॉर्ड ने सभी को हैरान कर दिया, कपिल देव समेत 9 गेंदबाजों के रिकॉर्ड को खोला।

Post Comment

You May Have Missed