सज गए पंडाल बिराजे गणपति बप्पा रिद्धि सिद्धि के दाता के लगे जयकारे
विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर की रिपोर्ट
जनपद में आज से दस दिनों तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव की बड़े ही धूम धाम से शुभारंभ हो चुका है । शहर, कस्बों और गांवों में भव्य पंडालों में बप्पा बिराजमान हो गए हैं। हर तरफ भक्त गणेश भक्ति में शराबोर नजर आ रहे हैं ।

10 दिन दिनों तक चलने वाले इस पर्व ने पूरे वातावरण को गणेशमय बना दिया है। चारों तरफ गणपत बप्पा मोरिया के जयकारे लग रहे हैं। बुद्धि सुभिता व सिद्धि के दाता भगवान गणेश का दस दिवसीय उत्सव का शुभारंभ आज से हो गया । जिसमें इस वर्ष विशेष योग बन रहा है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गजानन की स्थापना विधि विधान से कराई गई । इसके लिए पंडाल पहले ही सजाया जा चुके हैं । गणेश चतुर्थी पर बुधवार को रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति का आगमन घरों से लेकर पांडालों तक हो गया है । 10 दिन तक मनाए जाने वाले गणेश उत्सव की शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक धूम दिखाई दे रही है । उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते दिखाई दिए । दोपहर बाद अधिकतर पांडालों में विधिवत पूजा अर्चना के साथ मूर्ति स्थापना कराई जाने के साथ ही , कई स्थानों पर भंडारे आदि का आयोजन किया गया । सिद्धिविनायक गजानन श्री गणेश को कोई सर पर रखकर कोई वाहनों पर ले जाकर पांडालों में विराजमान करता दिखाई दिया । गणेश उत्सव समितियां ने आकर्षक पंडालों को सजाकर विद्युत साज सज्जा की। शहर वा कस्बों सहित ग्रामीण अंचलों में गणेश चतुर्थी को मंगल मूर्ति श्री गणेश का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ । जहां मुख्यालय में हजारीलाल फाटक, पक्का तालाब, जोशीआना , नयाबाग , रेल बाजार सहित अन्य कई स्थानों पर धूमधाम से बप्पा को पूरे विधि विधान से विराजमान किया गया । वहीं कस्बों में बिंदकी , जहानाबाद , खागा , असोथर, विजयपुर, धाता, अमौली , जोनिहा, बहुआ , ललौली, चांदपुर , खजुहा बकेवर, सठीगवा, मलवा, चौडगरा, औग, सहित अनेक गांवों और कस्बों में श्री गणेश की स्थापना, विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई । भक्तों में गजब का उत्साह नजर आया । सभी ने भगवान गणेश की आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की ।श्री गजानन पूजा समितियां ने प्रथम स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना कर अपने जीवन को धन्य बनाया ।

Post Comment