समाजसेवी व ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन बिजली लगवाये जाने की मांग
विशाल विचार
ब्यूरो अरुण मिश्रा सीतापुर
जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत दो गांवो में स्वतंत्रता के 79,वर्ष हो गये हैं फिर भी विद्युतीकरण न होने पर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है सिधौली क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकरी सिधौली को ज्ञापन सौंप कर बिजली से वंचित गांवों में बिजली लगवाये जाने की गुहार लगाई है ग्राम पंचायत बसंतपुर माजरा मानपारा एवं ग्राम पंचायत सुरैंचा मजरा देवीपुर में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया है समाजसेवी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बसंतपुर का मजरा मानपारा की जनसंख्या लगभग 350 से ज्यादा है जिसमें जाती संरचना के हिसाब से अनुसूचित जाति के 80 ओबीसी व,अन्य की,20 संख्या है गांव की भौगोलिक स्थिति के अनुसार हाईवे व रेलवे लाइन के मध्य स्थित है वहीं ग्राम पंचायत सुरैंचा के मजरा देवीपुर की जनसंख्या लगभग 800 से ज्यादा है जाति संरचना के अनुसार अनुसूचित जाति के 70 तथा ओबीसी की संख्या 30 है यह दोनों गांव अभी तक विद्युत विहीन है दोनों गाँवों में बिजली न होने से शिक्षा एवं रोजगार में बाधा उत्पन्न होती है साथ ही विवाह संबंधों में बिजली न होने पर रिश्ते टूट रहे हैं समाजसेवी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने बताया है 15 दिन में विद्युतीकरण का कार्य न होने पर ग्रामीणों संग आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे

Post Comment