Loading Now
×

शराबी युवक ने ईट से वार कर पिता का सर फोड़ा

शराबी युवक ने ईट से वार कर पिता का सर फोड़ा

सुरेश पटेल-फतेहपुर

थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी मुन्नालाल ने थाने में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र देवेंद्र कुमार नशे का आदी है जो मजदूरी का काम करता है काम के पैसे घर में न देकर शराब पीकर घर आता है अपनी पत्नी सोनी देवी व बच्चों के साथ मारपीट करता है।गुरुवार दोपहर समय लगभग 2:00 बजे दिन को बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था।बीच बचाव करने पर घर में पड़ी ईंट से वार कर दिया जिससे प्रार्थी के सर पर गंभीर चोट आई है।इस संबंध में जब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात की गई तो बताया कि तहरीर मिली है पिता को मेडिकल के लिए बिंदकी सीएससी भेजा गया है।

Post Comment

You May Have Missed