Loading Now
×

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर के भैया बहनों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर के भैया बहनों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

बिंदकी फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा में संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बिंदकी के भैया बहनों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर खागा, सरस्वती विद्या मंदिर VIP रोड फतेहपुर, सरस्वती शिशु मंदिर चौक, सरस्वती विद्या मंदिर देवीगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। सरस्वती विद्या मंदिर बिंदकी के कुल 14 भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजय भैया बहनों को प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने वंदना सत्र में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। विजयी प्रतिभागी दिनांक 22 सितंबर 2025 से बांदा में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बलराम सिंह, विज्ञान प्रमुख राकेश अग्निहोत्री वैदिक गणित प्रमुख प्रभजीत कौर, सांस्कृतिक प्रमुख दीपिका गुप्ता सभी आचार्य बंधु, आचार्या बहने सभी भैया बहन उपस्थित रहे। सरस्वती विद्या मंदिर बिंदकी के निम्नलिखित भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे वैदिक गणित पत्र वाचन में बाल वर्ग दीक्षा अवस्थी 7A,तरुण बाल काजल सिंह 11A वैदिक गणित प्रदर्श- , बाल वर्ग अंश पटेल 8Aसंस्कृत प्रश्न मंच-किशोर वर्ग,सूर्यांश गुप्ता 10C, हर्षित पूरी 10C, सक्षम सिंह 9Cआशु भाषण-तरुण वर्ग प्रियंका सिंह 12B ,किशोर वर्ग अनंत 10D,कथा कथन-बाल वर्ग यशस्विनी 7A,विज्ञान प्रश्न मंच-तरुण वर्ग ,आदर्श कुमार 12C ,अभय प्रताप सिंह 12A,आराध्या 12B विज्ञान प्रदर्श-किशोर वर्ग हरप्रीत 10 सी रहे।

Previous post

वर्तमान खरीफ मौसम मे जनपद मे कृषकों को संस्तुत मात्रा के अनुसार उर्वरकों का उपलब्ध कराये जाने के उडदेश्य से विक्रेताओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के लिए बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदयया की अध्यक्षता मे दिनांक 23.08.2025 को विकास भवन के सभागार में किया गया।*

Next post

माखी ग्राम प्रधान ने किया भव्य दंगल का आयोजन, विधायक ने किया पहलवानों को सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed