Loading Now
×

HD – सरकार का गौ संरक्षण बना दिखावा, किसानों पर आवारा पशुओं की मार।

HD – सरकार का गौ संरक्षण बना दिखावा, किसानों पर आवारा पशुओं की मार।

रिपोर्ट – संतोष तिवारी ब्यूरो अमेठी

अमेठी – उत्तर प्रदेश सरकार की गौ संरक्षण योजना अमेठी जिले में दम तोड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा पशुओं के संरक्षण के नाम पर गौशालाओं पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन अमेठी में गौशालाओं में गायों की हालत बद से बद्तर बनी हुई हैं। वही आवारा पशुओं द्वारा किसानों की धान की फसल को जड़ से खत्म करने का कार्य किया जा रहा हैं। लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिले के सभी लगभग सभी ब्लाॅकों के किसानों का हाल एक जैसा है। अमेठी बाईपास पर खड़े आवारा पशु हमेशा दुर्घटनाओं को दावत देते रहते हैं। वही दूसरी तरफ अमेठी सुल्तानपुर मार्ग एवं अमेठी दुर्गापुर मार्ग पर भी गाड़ियों से ज्यादा आवारा पशुओं का कब्जा रहता है। ब्लॉक भेंटुआ के हारीपुर से धम्मौर जाने वाले रोड़ पर घटकौर से लेकर टिकावर तक शाम से ही आवारा पशुओं का कब्जा हो जाता हैं। भेंटुआ ब्लॉक की गौशालाओं में मिलने वाले खाद्य पदार्थों से गायों के मृतक होने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। टिकरी गौशाला, हारीपुर गौशाला, मडे़रिका गौशाला में आये दिन मृत पशुओं का विडियो वायरल होता रहता हैं। ब्लॉक भादर की ग्राम पंचायत रतापुर, ग्राम पंचायत सवनगी के किसानों का हाल तो और बुरा हैं। पूरी रात किसानों का खेतों की रखवाली में गुजर जाता हैं। ब्लॉक भादर की ही ग्राम पंचायत संसारीपुर,भदांव, कल्यानपुर का भी हाल एक जैसा है। ब्लॉक संग्रामपुर की गौशालाओं से आये दिन ऐसे विडियो सामने आते हैं जो इंसानियत को शर्मशार कर दें। मृत पशुओं को खुले में फेंक दिया जाता हैं उसके बाद उन्हें चील कौवे एवं कुत्ते नोच कर खाते हैं। साफ शब्दों में कहां जाये तो अमेठी में गौशालाओं में गायों की स्थिति खराब हैं तो दूसरी तरफ आवारा पशुओं से किसानों का हाल बेहाल है। सरकार से पैसा तो खूब आ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बस आपस में बंदरबांट कर रहें हैं।

Post Comment

You May Have Missed