ईरान-इजरायल सीजफायर से बाजार में जोश, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले
नई दिल्ली:
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को शानदार रही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इनवेस्टर्स को बड़ी राहत मिली, जिसका असर सीधे बाजार पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी दिखाई और हरे निशान में खुले.
सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बढ़त
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 637.82 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 82,534.61 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 208 अंक यानी 0.83 फीसदी चढ़कर 25,179.90 पर पहुंच गया. वहीं, शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार की रफ्तार और बढ़ गई. सुबह 9:21 बजे सेंसेक्स 923.41 अंक (1.13%) की शानदार बढ़त दर्ज करते हुए 82,820.20 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 272.90 अंक (1.09%)की तेजी के साथ 25,244.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में दिखी मजबूती
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज अच्छी मजबूती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ग्रुप के लगभग सभी शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जिसकी बड़ी वजह अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के लिए 1 अरब डॉलर की फाइनेंसिंग हासिल करना रहा.
आज के कारोबार में, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल सबसे अधिक मजबूत रहा, जिसमें 4.60% यानी ₹62.30 की बढ़त के साथ यह ₹1,417.10 पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.53% यानी ₹24.30 का उछाल आया और यह ₹984.80 पर था. अदाणी एंटरप्राइजेज 2.08% यानी ₹51.30 की बढ़ोतरी के साथ ₹2,523.30 पर कारोबार कर रहा था. न्यू दिल्ली टेलीविजन (NDTV) में भी 1.98% यानी ₹3.01 की तेजी दिखी, जिससे यह ₹155.00 पर पहुंच गया. अदाणी टोटल गैस 1.80% यानी ₹11.35 की बढ़त के साथ ₹641.05 पर, जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.62% यानी ₹13.55 की तेजी के साथ ₹850.75 पर था. अदाणी पावर में भी 1.14% यानी ₹6.15 की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ₹544.15 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स पर सूचीबद्ध कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, टाइटन, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभार्थी रहे। वहीं, एनटीपीसी, बीईएल और ट्रेंट प्रमुख नुकसान उठाने वाले रहे।
बीते दिन बाजार में रही गिरावट
इससे पहले सोमवार को बाजार में कमजोरी देखी गई थी. सेंसेक्स 511.38 अंक यानी 0.62 फीसदी गिरकर 81,896.79 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 140.50 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, और यह 24,971.90 पर बंद हुआ था.
ट्रंप के एलान से ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि इरान और इजरायल ने एक क्रमिक संघर्षविराम पर सहमति बनायी है। इस फैसले से ग्लोबल लेवल पर तनाव कम हुआ है और निवेशकों का भरोसा फिर से लौटा है. इस कारण सोमवार को एशियाई बाजारों में उछाल देखने को मिला, और भारत में भी इसका सकारात्मक प्रभाव महसूस किया गया।
आज का दिन निवेशकों के लिए राहत भरा रहा, खासतौर पर बीते हफ्ते की गिरावट के बाद सोमवार की शुरुआत मजबूत रही है. अब बाजार की नजर आगे आने वाली जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट्स और अमेरिकी फेड के ब्याज दर से जुड़े संकेतों पर टिकी होगी.
Post Comment