Loading Now
×

Shehnaz gill के वायरल वीडियो पर पाक एक्ट्रेस ने किया कमेंट, शहनाज PAK वेबसाइट पर छाईं

Shehnaz gill के वायरल वीडियो पर पाक एक्ट्रेस ने किया कमेंट, शहनाज PAK वेबसाइट पर छाईं

देश-विदेशों के फैन्स आए दिन उनकी फेवरेट गर्ल शहनाज गिल पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट पर शहनाज की खबरें छाई रहीं। जानें आखिर क्या थी इसकी वजह

शहनाज कौर गिल की पॉपुलेरिटी का दायरा कितना बड़ा ये सब जानते हैं। देश-विदेशों के फैन्स आए दिन अपनी फेवरेट गर्ल शहनाज गिल पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शहनाज की खबरें छाई रहीं। जानें आखिर क्या थी इसकी वजह।

शहनाज के वीडियो पर पाक एक्ट्रेस ने बरसाया प्यार
दरअसल, कुछ दिनों पहले शहनाज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो में शहनाल पैपरायजेज से ये कहती नजर आ रहीं थी कि उन लोगों (फोटोग्रार्फ्स) के लिए उन्हें स्पेशली हजार रुपये देकर स्ट्रेटनिंग करवानी पड़ी है। बस फिर क्या था साफ दिल सना के इस मासूमिसत भरे अंदाज ने ना सिर्फ इंडिया में उनके फैन्स बल्कि पाकिस्तान में उनके चाहने वालों का भी दिल जीत लिया। शहनाज की फैन ब्रिगेड में पाक एक्ट्रेस याशमा गिल की भी एंट्री हो गई। शहनाज की वायरल वीडियो पर कमेंट कर याशमा चर्चा में आ गई और पाक वेबसाइट पर उनके शहनाज को दिए गए रिएक्शन पर खबरें छाई रहीं। बता दें उन्होंने शहनाज की इस वीडियो पर हंसते हुए स्माइली आइकन और  Aaayiii….लिखकर कमेंट किया था।

Post Comment

You May Have Missed