जंगली सियार के हमले से तीन ग्रामीणों सहित सात मवेशी घायल।
सुरेश पटेल-जाफरगंज फतेहपुर
जाफरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में बीती रात लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली 9वर्षीय किशोरी पर जंगली सियार ने हमला कर दिया।चीख पुकार सुनकर बचाने को आई दादी को भी हमला कर घायल कर दिया।एम्बुलेंस के जरिए परिजन घायलों को ले गए अस्पताल।
धौरहरा गांव में गुरुवार की रात लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली 9 वर्षीय जाह्नवी देवी पर अचानक सियार ने हमला कर दिया तो चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकली दादी कमला देवी छुड़ाने लगी तो किशोरी को छोड़ दादी पर हमला कर दिया। शोर गुल सुनकर पड़ोसियों ने ललकारा तो छोड़कर भाग निकला।और अपने निजी नलकूप में सो रहे 60 वर्षीय भगौता प्रसाद को भी घायल कर दिया।परिजनों ने एम्बुलेंस के जरिए तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले गए।जबकि भगौता प्रसाद को सी एस सी अमौली ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।वही कमला और जाह्नवी को इलाज के बाद आराम मिलने पर परिजन घर ले गए।ग्राम प्रधान रामविलास ने बताया कि जंगली सियार ने गांव के 7 पालतू मवेशियों को भी अपना शिकार बनाकर जख्मी कर दिया जिसका पशु पालक किसान इलाज करा रहे हैं।शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे हालत बिगड़ने पर कमला देवी व पौत्री जाह्नवी देवी को परिजन फिर से इलाज हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे
Post Comment