अखिलेश यादव के गढ़ में एआईएमआईएम की एंट्री। निकाय चुनाव में औवेसी की पार्टी की प्रत्याशी ने दर्ज की जीत।
आंध्र और तेलंगाना की स्थानीय पार्टी एआईएमआईएम धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी खाता खोल रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए निकाय चुनावों के अंतर्गत मैनपुरी जिले की भोगांव नगर पंचायत क्षेत्र की एक सभासद एआईएमआईएम के टिकट पर जीती हैं। सांसद औवेसी के लिए एक सकारात्मक खबर है। मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है लेकिन औवेसी की पार्टी के जीत जाने से राजनीतिक खेमे में आश्चर्य की स्थिति है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी हैरान हैं। मैनपुरी में एआईएमआईएम का खाता पहली बार खुला है। ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं जो कि अपनी पार्टी का धीरे-धीरे विस्तार कर रहे हैं। मैनपुरी में इस पार्टी ने अच्छा खासा आधार तैयार कर लिया है। पार्टी ने नगर पंचायत भोगांव में चार प्रत्याशी खड़े किए थे। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 09 प्रेम चिरैया से एआईएमआईएम की महिला प्रत्याशी नाजिमा अहसान ने जीत दर्ज की। साक़िरा बेगम को 320 वोटों से हराकर वह विजयी हुईं। उन्होंने 563 वोट प्राप्त किए हैं। इससे पहले भी वह निर्दलीय रूप से दो बार जीत चुकी हैं। इससे पहले इस सीट पर उनके पति अहसान खान सभासद थे। एआईएमआईएम ने दो सभासद व करहल नगर पंचायत चेयरमैन के पद के लिए भी प्रत्याशी खड़े किए थे। कुरावली नगर पंचायत में भी एक प्रत्याशी खड़ा किया गया था लेकिन परिणाम पार्टी के पक्ष में न आ सके। परिणामों में पार्टी के सात प्रत्याशी हार गये। पार्टी के जिला प्रमुख प्यारे मियाँ ने कहा कि पार्टी ने पहली बार चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ा जिसमें जीत मिली तथा संगठन को ऐसे ही आगे बढ़ाया जा रहा है। पार्टी शोषित , वंचित लोगों के साथ हमेशा खड़ी है।
Post Comment