तिरंगे की शान हमारा अभिमान – देशभक्ति हर दिल में जगाएं– हरिशंकर लाल
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार
आदर्श प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल रूद्रपुर से तिरंगा यात्रा रैली, देशभक्ति नारों से गूंजा नगर
रूद्रपुर (देवरिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को रूद्रपुर में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन धूमधाम से किया गया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल, रूद्रपुर से निकली रैली में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रूद्रपुर हरिशंकर लाल और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। रैली में सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा झंडा लिए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर रहे थे। नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी रैली ने लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि तिरंगा हमारी अस्मिता और एकता का प्रतीक है, इसकी शान बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। हमें केवल झंडा फहराने तक ही नहीं, बल्कि उसके मूल्यों को जीवन में उतारने की भी आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि बीईओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक समरसता की भावना प्रबल होती है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post Comment