Loading Now
×

गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत, बोलीं- जो सच्चा है वही अकेला है, यूजर्स ने कहा- यही हकीकत है

गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत, बोलीं- जो सच्चा है वही अकेला है, यूजर्स ने कहा- यही हकीकत है

बचपन से हम अपने घर में बुजुर्गों की बातें सुनकर बड़े होते हैं. घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा हमें सही-गलत के बीच फर्क और सच और झूठ में अंतर समझाते हैं. और जो इंसान बड़ों की बातें मानकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलता है वो जरूर अच्छा इंसान कहलाता है. इसीलिए बड़ों से जितना ज्ञान ले सकते हैं, ले लेना चाहिए. लेकिन, आजकल के बच्चे तो स्मार्टफोन तक ही सिमटकर रह गए हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स देखकर लोग घंटों अपना जीवन का कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं.

इस स्थिति में वृद्धों को यह समझ आ गया है कि जब ये युवा हमारे पास नहीं बैठते हैं और हमारी बातें नहीं सुनते, तो क्यों न इन्हें जीवन के बारे में उनके अपने तरीके और उनके प्लेटफॉर्म पर बताया जाए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें वह यह बता रही हैं कि आजकल रिश्तेदार कैसे होते हैं और जीवन का असली मतलब क्या है। उनका कहना है कि जो सच्चा होता है इस समय वही अनजान हो जाता है और जो झूठा चालाक है वही सबका प्रिय बन जाता है।

दादी पानी का गिलास हाथ में लिए बैठी हैं। वह कहती हैं- अधिक साफ पानी में कभी मछलियां नहीं होतीं और गंदे पानी में बहुत सी मछलियां पाई जाती हैं। वही स्थिति आजकल रिश्तेदारों की भी है। जो वास्तविक है… वह इन दिनों अकेला है और जो धोखेबाज़ और निष्ठाहीन है, वह सबका प्रिय है। यही आजकल की वास्तविकता है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @iqubalshehnaz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें दादी जी रिश्तेदारों के बारे में अपनी सीख लोगों को दे रही है. इस वीडियो को अबतक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग दादी की बातों से सहमत नज़र आए और दादी को ऐसे ही रील बनाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. एक यूजर ने लिखा- दादी ने आपने बात तो एकदम सही कही है. दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी बात 100 प्रतिशत सच है.

Post Comment

You May Have Missed