‘मैं खेलेगा…’, चेस के ‘सचिन’ को रियल लाइफ में पसंद हैं सचिन तेंदुलकर और आमिर खान
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से आने वाले महज नौ साल के चेस खिलाड़ी आरित कपिल इन दिनों सुर्खियों में हैं. जिसके पीछे की वजह उनका बेहतरीन खेल है. इस उम्र में जहां बच्चों को बस खाने और घर में खेलने का शौक होता है. वहीं इस नन्हें बच्चे ने दुनिया के नंबर-1 चेस ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन के साथ एक मुकाबला ड्रॉ खेलकर सबको चौंका दिया है. लोग लगातार इस नन्हें बच्चे के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं. आपके इसी जोश को देखते हुए NDTV के खेल संपादक विमल मोहन ने उनके साथ विशेष बातचीत की है। जहां छोटे आरित ने कुछ रोचक सवालों के उत्तर दिए हैं।
आरित के फेवरेट हैं सचिन तेंदुलकर
हमारे खेल संपादक ने जब उनसे पूछा कि आपको खेल में कौन पसंद है? तो इसके जवाब में आरित ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘हां, सचिन तेंदुलकर.’
फिर जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सचिन क्यों पसंद हैं। आजकल नई पीढ़ी के बच्चे विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल जैसे लोगों को पसंद करते हैं. सचिन आपको क्यों अच्छे लगते हैं?
सवाल के जवाब में आरित कहते हैं, ‘वह (सचिन तेंदुलकर) कभी Give up नहीं करते हैं. 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में उनके नाक पर गेंद लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने कहा था मैं खेलेगा.’
आरित की सचिन से मिलने की है तमन्ना
युवा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से मिलने की गहरी चाहत रखता है। जब हमारे रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या आप सचिन से मिलना चाहेंगे? इसके उत्तर में वह बेहद मासूमियत से कहते हैं, ‘ठीक है.’
आमिर खान के भी फैन हैं आरित
नन्हें आरित से जब पूछा गया कि आपका फेवरेट हीरो कौन सा है? इसके जवाब में वह ‘आमिर खान’ का नाम लेते हैं. बातचीत के दौरान ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछली रात उन्होंने आमिर की मूवी ‘दंगल’ देखी थी.
नौ साल के हैं आरित
आरित कपिल महज नौ साल के हैं. वह राजधानी दिल्ली स्थित वसुंधरा इन्क्लेव में रहते हैं. वहीं उनकी स्कूली पढ़ाई सोमरविले स्कूल से चल रही है. जहां वह कक्षा पांचवीं के छात्र हैं.
वह वर्तमान में जॉर्जिया में हैं और जॉर्जिया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां उन्होंने अपने पहले चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रॉ किया है. उनके लिए आगे की शतरंज के लिए स्पॉन्सर की खोज करना जरूरी है।
Post Comment