Loading Now
×

जब महिला आयोग की सदस्य महसूस कर रहीं असुरक्षित, फिर कैसी सुरक्षा?

जब महिला आयोग की सदस्य महसूस कर रहीं असुरक्षित, फिर कैसी सुरक्षा?

विचार शेखर सिद्दीकी ब्यूरो फतेहपुर जनपद के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में घटे हुए जीएसटी दरों को लेकर भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) कमलावती सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। उन्होंने पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया और बताया कि जीएसटी की कम दरों से व्यापारियों के साथ ही आम जनता को भी सीधा लाभ मिलेगा।कमलावती सिंह ने कहा कि पहले महिलाओं को सुरक्षा को लेकर भय महसूस होता था लेकिन योगी सरकार के प्रयासों से अब महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार ने समाज के अंतिम पायदान तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर गरीबी कम करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।हालांकि, प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों पर महिला बोर्ड की अध्यक्ष निरुत्तर हो गईं। संवाददाता ने सवाल किया कि जब महिला आयोग की सदस्य अंशु प्रजापति खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और उन्होंने डाक बंगले में अपने साथ अभद्रता होने की एफआईआर दर्ज कराई है, तो ऐसे में जिले की अन्य महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित मानें और सरकार महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी कैसे दे सकती है? इस पर मंत्री महोदया कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं और उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।इसी तरह कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा से जुड़े कई सवालों पर भी कमलावती सिंह असहज दिखीं और जवाब देने से बचती रहीं। स्थिति को संभालने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने मोर्चा संभाला और कहा कि सभी मामलों का संज्ञान लिया गया है और शासन तक बात पहुंचाई जाएगी।प्रेस वार्ता में जीएसटी की घटी दरों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक राजेंद्र पटेल, कृष्णा पासवान तथा पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने भी विचार व्यक्त किए और लोगों को फायदे से अवगत कराया।कार्यक्रम में मंच से महिला सुरक्षा और सरकार की योजनाओं पर जोर दिया गया, लेकिन पत्रकारों के सवालों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए।

Post Comment

You May Have Missed