Loading Now
×

खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विकासखंड के उदयीपुर गांव में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले युवावो को नगद पुरस्कार के साथ साथ आकर्षक उपहारो से पुरस्कृत किया गया l जिसमे दो प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l एक रेस छोटे बच्चों के लिए और दूसरी बड़े बच्चों के लिए आयोजित करवायी गई l जिसमे बड़ें बच्चों में से प्रथम स्थान गोलू अमौर, द्वितीय स्थान धीरज कुमार,तृतीय स्थान लवकुश शर्मा ने प्राप्त किया और छोटे बच्चों ने भी पुरस्कार प्राप्त किये थे l कार्यक्रम के मुख्य संचालक अजीत इलेक्ट्रॉनिक भीतरगाँव वाले ,अजीत कुमार ग्राम विकास अधिकारी और क्रिकेट कमेंटेटर आशीष यादव जी और ग्राम वासी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप यादव ( आर्मी ) और टीम शिवेंद्र भैया ( फौजी ) शामिल हो कर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई और नवयुवकों का जोश उत्साह वर्धन करने का कार्य किया l आशीष ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो या युवाओं के उत्साह वर्धन की बात हो हमारे शिवेंद्र भैया ( फौजी ) और उनके पूरे परिवार का का अमूल्य योगदान रहता हैl वो हमेशा क्षेत्र के सभी व्यक्ति के लिए निःस्वार्थ भावना से मद्द के लिए तत्पर्य रहते है l

Post Comment

You May Have Missed