Loading Now
×

दोहा डायमंड लीग जीतने पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर दी बधाई। ट्वीट में लिखा “साल की पहली प्रतियोगिता , पहला स्थान”।

दोहा डायमंड लीग जीतने पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर दी बधाई। ट्वीट में लिखा “साल की पहली प्रतियोगिता , पहला स्थान”।

भारत के भाला फेंक में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में पहला स्थान प्राप्त किया है। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री ने भी उनको बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि “साल की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान। 88.67 मीटर वर्ल्ड लीड‌ थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा का दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन। उनको बधाई तथा आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।” टोक्यो 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने साल की पहली प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने शुक्रवार को कतर स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में 88.67 मीटर भाला फेंक कर दोहा डायमंड लीग 2023 जीत ली। अपनी विस्फोटक शुरुआत के लिए विख्यात नीरज चोपड़ा ने अपने निजी स्कोर 89.94 मीटर की राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुँचने की पूरी कोशिश की। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88.16 मीटर का भाला फेंका। इन्होंने ओलंपिक में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वर्तमान समय पर विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 85.88 मीटर का भाला फेंक कर तीसरा स्थान पाया। डायमंड लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को पदक की जगह पर पॉइंट मिलते हैं। डायमंड लीग सीरीज की समाप्ती पर सबसे ऊपर के 8 खिलाड़ी लीग के फाइनल के लिए खेलते हैं। इस लीग का फाइनल 16 और 17 सितंबर को यूजीन में होगा। इस लीग का अगला चरण 28 मई को मोरक्को के रबात में होगा। नीरज चोपड़ा अगली बार 27 जून को चेक गणराज्य के “गोल्डन स्पाइक ऑस्ट्रोवा इवेंट” में दिखाई देंगे।

Previous post

10 मई को होगी ईडी द्वारा दायर मनीष सिसौदिया की चार्जशीट पर सुनवाई। 2 दिन पहले सबूत पेशी का भी है आदेश।

Next post

कश्मीर के पुराने दर्जे की बहाली की माँग के साथ बिलावल ने अपने भारत दौरे को बताया सफल। क्रिकेट पर भी की गई उनके द्वारा टिप्पणी।

Post Comment

You May Have Missed