मणिपुर के सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही भीड़ ने कार्यक्रम स्थल को तोड़फोड़ कर किया आग के हवाले।
मणिपुर के चुराचाँदपुर जिले में मुख्यमंत्री एन. वीरेन सिंह के कार्यक्रम के लिए एक स्थल को तैयार किया गया था। गुरुवार की रात करीब 9 बजे चुराचाँदपुर जिले के न्यू लमका क्षेत्र में इस कार्यक्रम स्थल को एक गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया लेकिन इससे पहले ही भीड़ ने काफी नुकसान कर दिया था। गुस्साई भीड़ ने सब तरह का सामान जैसे कुर्सी आदि को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी में पता चला है कि न्यू लमका क्षेत्र में पीटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक ओपन जिम बनाया गया है। इसी कार्यक्रम स्थल पर सीएम एन. वीरेन सिंह इसके उद्घाटन के लिए आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस ओपन जिम के उद्घाटन कार्यक्रम के अलावा सीएम एन. वीरेन सिंह एक स्थानीय व्यक्ति के सद्भावना मंडप कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि हमला ऐसे समय पर हुआ है जब स्थानीय संगठन “इंडीजिनस ट्राइब लीडर फोरम” ने सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे चुराचाँदपुर को बंद करने का आह्वान किया था। इस संगठन ने यह दावा किया है कि कई जगह जंगलों को काट कर बेदखली अभियान चलाकर स्थानीय आदिवासी लोगों को वहाँ से हटाया जा रहा है। लगातार सरकार को इसका ज्ञापन सौंपने के बाद भी सरकार ने इस ओर ध्यान देते हुए कोई कार्यवाही नहीं की है। सोशल मीडिया मंचो पर भी वीरेन सिंह और उनकी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया के 1 यूजर एमजसी टाउथैंग ने लिखा कि एन. वीरेन सिंह विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं।
Post Comment