मैदान पर गहमागहमी के लिए BCCI ने विराट कोहली , गौतम गंभीर और अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक पर की कार्यवाही।
इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए लखनऊ और बैंगलोर के मुकाबले में काफी विवादित स्थिति देखने को मिली। आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले को 18 रन से जीत लिया। मैच में देखा गया कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में नजर आये। मैच के दौरान उनकी अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक से गहमागहमी हुई। मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर से भी कुछ ऐसी स्थिति विराट कोहली द्वारा देखने को मिली। इन तीनों को ही बीसीसीआई ने अपने नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जिससे कि विराट कोहली और गौतम गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई तथा नवीन उल हक की 50% फीस काटी गई। गौतम गंभीर पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के लेवल 2 के अपराध के तहत पूरी मैच फीस काटने का प्रावधान किया गया है जिसमें कि उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नियमों के प्रतिकूल गतिविधि की थी। विराट कोहली पर भी आईपीएल आचार संहिता के नियम के तहत मैच का 100 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है जिसे दोनों ही लोगों ने स्वीकार किया है। मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में कहा सुनी हो गई जिसके लिए बीच बचाव के लिए अमित मिश्रा , आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस , एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया को आना पड़ा। मैच के इस विवाद की बात करें तो यह मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ जिसमें कि विराट कोहली स्टंप के पीछे से दौड़कर आये तथा नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर नवीन भी उनके करीब आ गये और बहस शुरू हो गई। इस बहस के बाद विराट ने अपने जूते की मिट्टी निकाली जो शायद औकात जताने का तरीका हो सकता है। आरसीबी के दिनेश कार्तिक और अंपायर ने दोनों को दूर किया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अमित मिश्रा ने भी कोहली को समझाने की कोशिश की लेकिन कोहली उनसे भी भिड़ गये। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं तब भी कोहली और नवीन के बीच बहस हो जाती है। बाउंड्री के पास कायल मेयर्स कोहली से बात करने की कोशिश करते हैं तो गौतम गंभीर उन्हें बात करने से मना कर देते हैं। बाद में कोहली , गौतम को अपने पास बुलाकर बात करते हैं तो फिर दोनों के बीच बहस हो जाती है। अंत में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अलग से कोहली से बात करते हैं।
Post Comment